अंतरराष्ट्रीय वुमंस डे पर अनुष्का शर्मा ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्हें पहचानना बिल्कुल नामुमकिन सा है. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- उस दिन से अब तक, मैं स्वतंत्र और सशक्त हूं. उन लोगों के लिए जिन्होंने मुझे जैसे मेरी मर्जी के मुताबिक रहने दिया… उन सभी महिलाओं को हैप्पी वुमंस डे की बधाई, जिन्होंने मेरे जैसा महसूस किया और उन पुरुषों को जिन्होंने रास्ता तैयार करने में मदद की.#dancetoyourownbeat #beoriginalbeyourself.
तस्वीर में अनुष्का शर्मा मुस्कुराते हुए डांस करती नजर आ रही हैं. उनके बाल बिखरे हुए हैं. अपने में मग्न अनुष्का की यह तस्वीर को देखकर एक बार तो आप भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे. चुलबुली एक्ट्रेस के फोटो कैप्शन को फैंस काफी सराह रहे हैं.
वहीं इंटरनेशनल वुमंस डे पर एक्ट्रेस के पति विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर महिलाओं को विश करते हुए एक खास वीडियो मैसेज दिया है. उन्होंने कहा- ”महिलाएं और पुरुष समान नहीं हैं. काश ऐसा होता. सच तो यह है कि पुरुष होना महिला होने से कहीं आसान है. यौन शोषण, भेदभाव, घरेलू हिंसा जैसी कई घटनाओं से निकलकर महिलाएं जीवन के हर मुकाम पर आगे बढ़ रही हैं. क्या आप अब भी सोचते हैं कि वह बराबर हैं? नहीं, वे बराबर होने से कई ज्यादा बेहतर हैं. दुनिया की सभी महिलाओं को हैप्पी वुमंस डे.”
इंस्टा पर अपने इस खूबसूरत मैसेज को विराट ने अनुष्का शर्मा को भी टैग किया है. उन्होंने कैप्शन लिखा- Tag the extraordinary woman in your life who is #BetterThanEqual #Wrogn @anushkasharma ♥️
बता दें, विराट और अनुष्का की शादी पिछले साल दिसंबर में इटली में हुई थी. दोनों की यह डेस्टिनेशन वेडिंग कई दिनों तक सुर्खियों में छाई रही.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो होली के दिन अनुष्का शर्मा की फिल्म परी रिलीज हुई थीं. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पांच दिन में अपनी लागत वसूल ली है. इसका बजट करीब 18 करोड़ रुपये था. परी ने अब तक भारत में 19.35 करोड़ की कमाई की है.
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें उनका अलग अवतार देखने को मिलेगा. वह गांव की सीधी-सादी महिला के किरदार में नजर आएंगी. उनके अपोजिट वरूण धवन होंगे.
इसके अलावा अनुष्का शर्मा फिल्म जीरो में शाहरुख खान और कटरीना कैफ संग नजर आएंगी. कटरीना फिल्म में अल्कोहलिक बनी हैं. अल्कोहलिक होने की वजह से उनकी जिंदगी में कई मुश्किलें आती हैं. वहीं, अनुष्का एक स्ट्रगलिंग साइंटिस्ट बनी हैं. शाहरुख वर्टिकली चैलेंज्ड शख्स के रोल में दिखेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal