आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में जपनाम अस्पताल के पास झाड़ियों में 18 जुलाई को मिली युवक की लाश अमरपुरा, जगदीशपुरा निवासी विकास गुप्ता की थी।. वहीं इस मामले में यह आरोप है कि विकास की हत्या पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की है। खबरों के मुताबिक़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और सोमवार को एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि 72 घंटे तक विकास के शव की शनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया था।
वहीं बीते 28 जुलाई को नई आबादी, अमरपुरा, जगदीशपुरा निवासी बबली गुप्ता पत्नी रामबाबू ने फोटो और कपड़ों के आधार पर शव की शनाख्त का दावा किया। इस मामले में उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटा विकास मजदूरी करता था और उसकी शादी आठ साल पहले हुई थी। वहीं उसके एक बेटा और एक बेटी है और विकास की पत्नी छह महीने पहले अपने दोस्त अमर सिंह निवासी श्याम नगर, जगदीशपुरा के साथ रहने लगी थी। आप सभी को बता दें कि इस मामले में 16 जुलाई से हुआ था लापता विकास 16 जुलाई को घर से निकला था। वहीं उसके बाद पता नहीं चला।
इस मामले में उसके बाद पुलिस ने विकास की पत्नी और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की और पत्नी ने बताया कि पति उससे मारपीट करता था। इससे वो परेशान आ गई थी। इस कारण ही बचपन के दोस्त के घर आकर रहने लगी। वहीं उसके बाद पति घर चलने का दबाव बना रहा था लेकिन वह मान नहीं रही थी और इसी कारण पत्नी ने उसकी हत्या का प्लान बनाया।