बगदाद के मार्केट में आत्मघाती हमलेे को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) है। शुक्रवार को संगठन के एमैक न्यूज एजेंसी (Amaq news agency) ने अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए यह जानकारी दी कि हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। गुरुवार को दो अज्ञात शख्स ने बगदाद के भीड़ भाड़ वाले बाजार में खुद को उड़ा दिया जिसके कारण 32 लोगों की मौत हो गई।

ये विस्फोट सेन्ट्रल बगदाद के बाब अल-शरीकी कॉमर्शियल क्षेत्र में हुए। इराक में जल्द चुनाव कराने और खराब आर्थिक हालत को लेकर राजनीतिक तनाव की स्थिति चल रही है। विस्फोट के बाद क्षेत्र में दर्दनाक दृश्य था। चारों तरफ खून बिखरा हुआ था।ये बम विस्फोट सेन्ट्रल बगदाद के बाब अल-शरीकी कॉमर्शियल क्षेत्र में हुए। इराक में जल्द चुनाव कराने और खराब आर्थिक हालत को लेकर राजनीतिक तनाव की स्थिति चल रही है। विस्फोट के बाद क्षेत्र में दर्दनाक दृश्य था। चारों तरफ खून बिखरा हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal