बंगाल : TMC विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी इस्तीफा दिया

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुवेंदु अधिकारी के इस्तीफा देने के बाद अब आसनसोल नगर निगम के प्रशासक मंडल के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसी खबरें हैं कि तिवारी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बागी मंत्री शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के टीएमसी (TMC) के नाता तोड़ने के साथ ही टीएमसी में भगदड़ मच गई है. अब टीएमसी के पांडेश्वर के एमएलए व आसनसोल के प्रशासक जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल के प्रशासक पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि राज्य के विभिन्न जिलों से टीएमसी नेताओं के बगावती तेवर तेज हो गए हैं और ममता के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं.

जितेंद्र तिवारी शुभेंदु अधिकारी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की उपस्थिति में मेदिनीपुर (Medinipore) में खुली जनसभा में बीजेपी (BJP) में शामिल होंगे. बीजेपी के आला नेता की मानें तो शुभेंदु अधिकारी के साथ कम से कम 12 एमएलए, 3 एमपी, दर्जनों पार्षद और पार्टी नेता बीजेपी में शामिल होंगे. कल ही शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा में विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सीधे बर्दधान पूर्व के टीएमसी के बागी एमपी सुनील मंडल के घर पर गए थे. वहां टीएमसी के बागी एमएलए जितेंद्र तिवारी के सहित अन्य एमएलए और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल को केंद्रीय योजना के तहत राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम को पत्र दिया था. पत्र देने के बाद फिरहाद ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं गए थे. कल ममता बनर्जी ने भी फोन किया था. इस बाबत शुक्रवार को उनकी ममता बनर्जी के साथ बैठक होनी थी, लेकिन उसके पहले ही वह प्रशासक पद से इस्तीफा दे दिया. जितेंद्र तिवारी ने कहा, “मैं आसनसोल के लिए काम करना चाहता था, लेकिन उन्हें राशि नहीं दी गई. जबकि कोलकाता को दी गई थी. वह प्रशासक का पद छोड़ कर जा रहे हैं, लेकिन वह सेवा करते रहेंगे और फिर वापस लौटेंगे. ऐसी स्थिति में उन्होंने फैसला किया गया कि अब वह प्रशासक पद से इस्तीफा दे देंगे.आसनसोल को वंचित रखने के विरोध में उन्होंने इस्तीफा दिया है.”

सूत्रों के अनुसार, एमपी सुनील मंडल, मंत्री राजीव बनर्जी, एमएलए और आसनसोल के प्रशासक जितेंद्र तिवारी, एमएलए शीलभद्र दत्ता, टीएमसी नेता काजल साहा, कनिष्क पांडेय, एमएलए उदयन गुहा, एमएलए दीपल हाल्दार, बाली की एमएलए वैशाली डालमिया, कांग्रेस के एमएलए सुदीप मुखर्जी, रघुनाथपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन भवेश चट्टोपाध्याय, पुरुलिया के पूर्व सभाधिपति सृष्टिधर महतो और सुदीप महतो, एमपी व शुभेंदु अधिकारी के भाई दिवेंदु अधिकारी, पांशकुड़ा की एमएलए फिरोजा बीबी, कांथी उत्तर के एमएलए बोनोश्री माइती, सिताई के एमएलए जगदीश वर्मा बसुनिया, मालदा के सभाधिपति गौर मंडल, मालदा की एमपी मौसम बेनजीर नूर, कलना के एमएलए विश्वजीत कुंडू, सिंगूर के एमलए रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, बरिपाड़ा मुर्शिदाबाद के एमएलए नियामत शेख तथा जिला परिषद अध्यक्ष मशरूफ हुसैन ने बागी तेवर अपनाए हुए हैं. इनमें से कइयों के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है और अब टीएमसी से इस्तीफा देने वालों की झड़ी लग गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com