बंगाल : 24 परगना जिले से 200 क्रूड बम बरामद, बड़ी साजिश

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. साउथ 24 परगना जिले के भांगर इलाके से पुलिस ने करीब 200 क्रूड बम को बरामद किया है. चुनाव के दौरान बम की बरामदगी की यह बहुत बड़ी खेप है. काशीपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बम का इस्तेमाल कहां होना था.

पिछले हफ्ते के शुक्रवार को ही साउथ 24 परगना में क्रूड बम विस्फोट हुआ था, जिसकी चपेट में आने से एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता की मौत हो गई थी, जबकि पांच कार्यकर्ता घायल हुए थे. इसमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें कोलकाता के राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया था.

पश्चिम बंगाल पुलिस का दावा था कि विस्फोट होने पर घायल भाजपा कार्यकर्ता क्रूड बम बना रहे थे. घायल भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान शोवन देबनाथ, विक्रम शील, अर्पण देबनाथ, स्वपन कुराली और महादेव नाइक के रूप में की गई थी. हालांकि, घायलों में से एक ने दावा किया कि वे शुक्रवार शाम भोजन कर रहे थे, तभी उन पर क्रूड बम फेंके गए थे.

इस मामले में गोसाबा के टीएमसी उम्मीदवार जयंत नस्कर ने आरोप लगाया था कि भाजपा प्रत्याशी बरुण प्रमाणिक कुछ जगह पर उपद्रवियों की मिलीभगत से क्रूड बम लगा रहे हैं, दूसरी ओर, भाजपा प्रत्याशी बरुण प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया.

इससे पहले फरवरी में बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन पर मुर्शिदाबाद जिले के निमिता रेलवे स्टेशन पर क्रूड बम से हमला किया गया था. इस हमले में जाकिर हुसैन बुरी तरह घायल हुए थे. मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com