बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC एक बार फिर जीतेगी : CM ममता बनर्जी

बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी  ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की 294 सीटों पर वह उम्मीदवार हैं. बीजेपी उनसे लड़ाई करे. उन्होंने आरोप लगाया कि कि पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल में झूठे वादा करते हैं और बंगाल में कहते हैं कि फ्री में देंगे. पहले रसोई गैस फ्री में दें. कहते हैं कि बंगाल दखल करेंगे, लेकिन पहले दिल्ली संभाल कर दिखाएं. उन्होंने कोविड वैक्सीन को मोदी वैक्सीन कर दिया है. स्टेडियम अपने नाम पर, वैक्सीन खुद पर नाम पर, कभी इंडिया का नाम बदल कर अपने नाम पर रख देंगे.  कल का ब्रिगेड ‘बी ग्रेड’ कर दिए हो. पैसा से कुछ नहीं होता है.

ममता बनर्जी ने कहा कि महिला शक्ति को अपमान करना स्वीकार नहीं करेगी. मोदी बाबू और शाह बाबू सिंडिकेट के दो नेता बंगाल में आकर झूठ बात बोलते हैं. पीएम झूठ बोलना सही नहीं है. बंगाल की महिलाएं सुरक्षित नहीं है, रात को घूमती हैं. मोदी-शाह का मॉडल गुजरात है, लेकिन दुष्कर्म में अहमदाबाद और उत्तर प्रदेश है. उन्होंने कहा कि बिना पैसा चावल और 900 रुपए में गैस सिलेंडर देता है. चुनाव आने पर वादा करता है.

ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज कोलकाता में जुलूस निकाला. सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में कॉलेज स्ट्रीट से डोरिना क्रासिंग तक गया. जुलूस में टॉलीवुड की अभिनेत्री के साथ-साथ टीएमसी की महिला उम्मीदवार सहित साइनी घोष. जून मालिया, सायंतिका, कौशिनी, सुभद्रा, सुदेशना रॉय सहित अन्य उपस्थित थे.  बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के रविवार को ब्रिगेड रैली के बाद कोलकाता में ममता बनर्जी ने पदयात्रा निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया.  टीएमसी नेताओं को कहना है कि टीएमसी राज्य की महिलाओं को टारगेट कर रही है और लगातार महिलाओं से जुड़े मुद्दे को उठा रही है. उम्मीदवारों की सूची में भी 50 महिलाओं को शामिल किया गया है. बता दें कि चुनाव में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. चुनाव में वह साइलेंट वोटर का काम करती हैं.

बता दें कि कल ही सीएम ममता बनर्जी ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में वृद्धि के खिलाफ सिलीगुड़ी में जुलूस निकाला था. टीएमसी ने बांग्ला निजेर मेय के चाए.. (बंगाल अपनी लड़की को चाहता है) अभियान शुरू किया है. इसके पहले  सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य की महिलाओं की कल्याण और शक्तिकरण की प्रतिबद्ध है. ममता बनर्जी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा था कि केंद्र सरकार ने अभी तक महिलाओं के आरक्षण का विधेयक संसद में पारित नहीं किया है. मैं गर्वित हूं कि टीएमसी के लोकसभा में 41 फीसदी और राज्यसभा में 31 फीसदी महिला है. हम लोगों ने स्थानीय निकायों में भी 50 फीसदी महिलाओं की आरक्षण की व्यवस्था की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com