भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल (टीएमसी) समर्थकों ने पथराव किया था। बुलेटप्रूफ वाहन होने से नड्डा बच गए,लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बाएं हाथ में लिगामेंट फ्रैक्चर हो गया है। शुक्रवार को उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। विजयवर्गीय ने गाड़ी का शीशा टूटने के बाद हमलावरों के पत्थरों को हाथ से रोका था। इसी दौरान उनके हाथ पर चोट लग गई।

हड्डियों को जोड़ने और गतिविधियों को करने में लिगामेंट सहायक होता है, इसलिए जब भी किसी स्थिति में लिगामेंट पर ज्यादा दबाव पड़ता है तो वह टूट जाता है। लिगामेंट टूटने पर अत्यधिक दर्द होता है। लिगामेंट कई बार अचानक या फिर धीरे से गिर जाने के कारण भी टूट जाते हैं। चोटिल हिस्से में सूजन और दर्द होने के साथ ही वह स्थान नीला पड़ जाता है। लिगामेंट को ठीक करने के लिए प्लास्टर भी लगाया जाता है। इसके अलावा लिगामेंट इंजरी का निदान करने के लिए सर्जरी भी एक माध्यम है।
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को हमला हुआ। नड्डा के बंगाल आगमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पथराव किया गया। काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। इस हमले में वे बाल-बाल बचे। दोनों ही नेता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण 24 परगना जा रहे थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा अध्यक्ष नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर गुरुवार को एक रैली में सवाल किए। उन्होंने बंगाल में भाजपा की गतिविधियों को नौटंकी करार दिया। ममता बनर्जी ने कहा, ‘आपके साथ सुरक्षा कर्मी रहते हैं। कोई आप पर कैसे हमला कर सकता है। राज्य पर निर्भर होने के बजाय आप केंद्र के बलों पर निर्भर हैं। हो सकता है कि यह हमला पूर्व नियोजित हो। मैंने पुलिस से जांच के लिए कहा है लेकिन मैं हर समय झूठ बर्दाश्त नहीं करूंगी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal