बंगाल में हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता है ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिए उसमें क्या हुआ : गृह मंत्री अमित शाह

बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ईस्ट मेदिनीपुर के एग्रा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आज बंगाल के इस कोने में एग्रा की इस धरती पर आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी. लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया.’ उन्होंने कहा कि यहां हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता है, टोलाबाजी हो रही है. ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिए उसमें क्या हुआ.

ममता पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी, अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. जबकि पीएम मोदी बंगाल को सोनार बांगला, अब आपको तय करना है कि बंगाल को सोनार बांगला बनाना है या भतीजे को CM बनाना है.

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज बंगाल चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. टीएमसी पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है. बीजेपी का कहना है कि वह सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर अपना घोषणापत्र जारी करेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com