मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे. वह कोलकाता में दोपहर 1 बजे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती आज पीएम नरेंद्र मोदी की कोलकाता में ब्रिगेड मैदान की रैली में शामिल होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि हिंदी और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे.
असल में, बीजेपी को जिस बड़े बंगाली चेहरे की तलाश थी आज वो पूरी हो रही है. फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती आज बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम के मंच पर मिथुन मौजूद रहेंगे. वामपंथ के मंच पर दिखने वाले मिथुन का भगवा खेमे में आना सबसे बड़ा यू टर्न है.
दरअसल, बंगाल के चुनावी युद्ध में बड़े धमाके की तैयारी हो रही है. पीएम मोदी की कोलकाता में पहली रैली है और ममता बनर्जी की घेराबंदी का पूरा प्लान है. बंगाल के सुपर सितारे मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. अटकलों का बाजार तो काफी पहले से गर्म था. मिथुन चक्रवर्ती की RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के मायने भी लगातार तलाशे जा रहे थे. बीजेपी के नेता लगातार संदेश दे रहे थे कि कोशिश तो जारी है.
मिथुन चक्रवर्ती को बीजेपी में शामिल कराने के अभियान के सूत्रधार रहे कैलाश विजयवर्गीय लगातार एक्शन में थे. बीती शनिवार रात कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे मुलाकात की थी. विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लम्बी चर्चा हुई. उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गदगद हो गया.
बता दें कि मिथुन दा के लिए सियासत से रिश्ता कोई नया नहीं है. ममता बनर्जी ने उन्हें टीएमसी कोटे से राज्यसभा भेजा, लेकिन मिथुन जल्द ही सियासत की सीमाओं से बाहर निकल आए. उन्होंने संसद की सदस्यता छोड़ दी. मगर अब एक बार फिर से वह सियासत में कूदने की तैयारी कर रहे हैं.