बंगाल में पार्टी को बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है बीजेपी की 200 से ज्यादा सीटें आने जा रही है : गृह मंत्री अमित शाह

शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान हुआ। मतदान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि इस बार भाजपा बंगाल में 30 में से 26 सीटें जीतेगी।

अमित शाह ने कहा कि असम में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने असम में पहले चरण की 47 सीटों में से 37 सीटों का दावा किया।

अमित शाह ने कहा कि दो राज्यों में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखा।

उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता की भावनाओं को बीजेपी ने काफी करीब से समझा है। ऐसे में पूरा विश्वास है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाएगी। बंगाल में पार्टी को 200 से ज्यादा सीटें आने जा रही है।

अमित शाह ने कहा कि असम में भाजपा सरकार के कामकाज का असर साफ दिख रहा है। असम में भाजपा को बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि बंगाल में जिस प्रकार घोर निराशा और हताशा का माहौल था। 27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि दीदी एक नई शुरुआत लेकर आएगी। मगर दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com