बंगाल : ममता सरकार में मंत्री रहते हुए मुझे धमकी दी गई थी : बीजेपी नेता राजीव बनर्जी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और ममता सरकार में मंत्री रह चुके राजीव बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए उन्हें धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि एक दिन उनके पास बीरभूम के एक नेता का फोन आया और उन्होंने मुझे धमकी दी कि सारा काम मुझे देना है.

उन्होंने आगे बताया, ”मैंने कहा मैं यह कर नहीं पाऊंगा. ये चीज मैंने ममता दीदी (ममता बनर्जी) को बताई. मैंने यह भी बोला कि मेरे पास SMS की रिकॉर्डिंग है. मगर उन्होंने बोला था कि सब को कुछ-कुछ दे देना है. कहां से क्या सुपारी आया, सबकी कॉपी मेरे पास है. नवंबर में यह सब हो चुका था.”

पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. अभी हाल में बीजेपी में शामिल हुए राजीव बनर्जी ने कहा, “मेरे ऊपर केस दर्ज किए जा सकते हैं. सारे कांट्रेक्चुअल रिक्रूटमेंट की जांच होनी चाहिए कि वह किस तरह से हुए हैं, मेरे पास बहुत से पेपर हैं. मैं कुछ समय बाद बहुत सारी चीज दूंगा.”

पिछले शनिवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी कई नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. बनर्जी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी. उनके साथ विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया व हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती दिल्ली पहुंचकर बीजेपी में शामिल हुए थे. घोषाल और डालमिया को हाल में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com