बंगाल : बूथ संख्या 149 पर मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है : सौमेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने कहा कि बूथ संख्या 149 पर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर प्रभावित किया जा रहा है। उन्हें वोटिंग करने से रोका जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी की बात सामने आ रही है। यह सभी चुनावों में होता है। चुनाव आयोग इस पर गौर कर रहा है।पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की इन 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों में बंदवान (एसटी), बलरामपुर, बाघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, मानबाजार (एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), पोताशपुर, कांथी उत्रर, बगवानपुर, खेजुरी, कांथी साउथ, रामनगर, इगरा, डांटन, खडगपुर, सलबानी, मेदिनीपुर, केशियारी, गरबेटा, झारग्राम, गोपी बल्लभपुर, नयाग्राम, बिनपुर, सालतोडा, छतना, रानीबुंध, रायपुर शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। वहीं, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और भाजपा ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि अन्य ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। बता दें कि यहां कुल आठ चरणों में मतदान होना है। राज्य में बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com