जेपी नड्डा ने रैली खत्म करके जगदानंदपुर गांव में एक किसान के घर पर खाना खाया। जेपी नड्डा के साथ पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी वहां मौजूद थे और उन्होंने किसान के घर में खाना खाया। इससे पहले नड्डा ने सबसे पहले बर्धमान के प्रसिद्ध श्रीराधा गोविंद मंदिर में पूजा की।
इसके बाद वह रोड शो करेंगे और पार्टी की कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि जेपी नड्डा का ये रोड शो नौ किलोमीटर लंबा होगा जो क्लॉक टावर से शुरू होकर लार्ड कर्जन गेट कर चलेगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी राज्य में ऐसी 40,000 सभाएं करने जा रही है।
पिछले महीने भी जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर थे लेकिन उस दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया था और इसका आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा था। काफिले पर हमले के बाद भाजपा और टीएमसी के बीच तनातनी काफी बढ़ गई थी। इस दौरे के कुछ दिन बाद जगत प्रकाश नड्डा कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।