पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए दांव-पेच का दौर जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (8 अप्रैल) को हुगली में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। साथ ही, कहा कि सीएए विरोधी टीएमसी के वोट बैंक हैं। दीदी उन्हें कभी नहीं भगाएंगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान टीएमसी के लोग हिंसा भड़काने में उनकी मदद कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश में हमने दंगाइयों के पोस्टर लगवाए और उनकी संपत्ति जब्त कर ली। ममता दीदी ऐसा कभी नहीं कर सकतीं, क्योंकि वह उन्हें टीएमसी के वोट बैंक के रूप में देखती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
