केंद्रीय गृह मंत्री ने यहां नंदीग्राम में कहा कि एक भाजपा कार्यकर्ता की बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की घई। कल (सोमवार) उनकी मृत्यु हो गई थी। लेकिन, ममता दीदी महिला सुरक्षा की बात कर रही हैं।
बंगाल के लोग उनकी फितरत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। पूरा बंगाल चाहता है कि घुसपैठ न हो। पूरा बंगाल चाहता है कि सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) लागू किया जाए।
अमित शाह ने यहां कहा, यहां पहुंचने के बाद मुझे एक दुखद समाचार मिला। जहां ममता बनर्जी रह रही हैं वहां से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ।
शाह ने सवाल किया कि अगर एक महिला के साथ तब दुष्कर्म हो सकता है जब वह (मुख्यमंत्री) खुद उस इलाके में मौजूद हैं, तो महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी?
रोड शो के बाद अमित शाह ने कहा कि नंदीग्राम के लोगों का उत्साह देखकर साफ है कि भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी यहां से जीतने जा रहे हैं। परिवर्तन लाने का सबसे आसान तरीका यह है कि ममता दीदी को नंदीग्राम से हराया जाए।