पीएम मोदी ने रैली में कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं। ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी। यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में मौजूदा व्यवस्था ने काफी कुछ बिगाड़ा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल हो या दक्षिण बंगाल, पश्चिमांचल हो या जंगलमहल। आदिवासी हो या दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित या हमारे शरणार्थी भाई बहन, सभी पर बराबर ध्यान दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास शासन का मंत्र होगा। जहां उन्नयन सबका होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं। जहां घुसपैठ और घुसपैठियों को रोका जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
