फ्लैट की किस्त न देने वालों का आवंटन होगा निरस्त, एलडीए ने उठाए सख्त कदम

एलडीए में सैकड़ों ऐसे आवंटी हैं, जो पिछले कई साल से आवंटित फ्लैटों की किस्तें नहीं जमा कर रहे हैं। उनकी रजिस्ट्री भी अब तक नहीं की गई है। ऐसे आवंटियों पर एलडीए अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। महीनेभर में अगर इन आवंटियों ने अपने फ्लैटों की बकाया किस्तें नहीं जमा कीं तो प्राधिकरण इनका आवंटन निरस्त कर देगा।

इन क्षेत्रों में हैं ये फ्लैट:

2010 से 2015 के बीच आवंटित किए गए करीब पांच सौ फ्लैटों की किस्तें प्राधिकरण को लंबे समय से नहीं मिल रही हैं। ये फ्लैट पूरी तरह तैयार और खाली हैं। गोमती नगर विस्तार, कुर्सी रोड, सीतापुर रोड और कानपुर रोड की विभिन्न योजनाओं में ये फ्लैट हैं, जिनमें प्राधिकरण के करोड़ों रुपये फंसे हुए हैं। अब ऐसे आवंटियों को प्राधिकरण नोटिस भेज रहा है। सभी को एक महीने का समय दिया जा रहा है।

ओटीएस न आने से आवंटियों को झटका: एकमुश्त समाधान योजना लागू न होने से एलडीए आवंटियों को झटका लगा है। आवंटी इंतजार कर रहे थे कि ओटीएस आएगी तो उनको चक्रवृद्धि ब्याज के भारी बोझ से राहत मिलेगी। मगर ऐसा हुआ नहीं लेकिन अब एलडीए सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com