1 रुपये में खरीदें फ्लिपकार्ट से ब्रांडेड सरसों का तेल और चीनी, आज है आखिरी दिन

Flipkart Flipstart Sale: फ्लिपकार्ट पर चल रही फ्लिपस्टार्ट सेल का आज (3 सितंबर) आखिरी दिन है. इस सेल में कई कैटगरी के प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जा रही है.

फ्लिपकार्ट की सेल के पेज पर Supermart की अलग से कैटगरी दी गई है. यहां से खाने-पीने, किचन का कोई सामान सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है. Flipkart ग्राहकों को ऐसी मौका भी दे रहा है, जहां ग्राहक किचन के कुछ सामान को 1 रुपये में भी खरीद सकते हैं.

यहां ‘Grocery Steal Deals’ में तीन ऐसे प्रोडक्ट लिस्ट किए गए हैं, जिसे सिर्फ 1 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ऑफर में Fortune Kacchi Ghani Mustard Oil Plastic bottle (500ml) पर 73 रुपये की छूट दी जा रही है. इस सरसों की तेल की असल कीमत 74 रुपये है, जिसे ऑफर के तहत सिर्फ 1 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Surabhi Ginger Garlic Paste  (200g) पर 47 रुपये की छूट दी जा रही है. इस अदरक लहसुन के पेस्ट की असल कीमत 48 रुपये है. मगर फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर के तहत इसे सिर्फ 1 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Flipkart के ‘Supermart’ में घर के कई प्रोडक्ट जैसे चीनी, चाय पत्ती, जीरा, आटा, दाल, जैसे प्रोडक्ट्स मौजूद है, जिसपर ग्राहक भारी डिस्काउंट पा सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com