फादर्स डे करीब आ रहा है, इसी को ध्यान में रखकर फ्लिपकार्ट iPhone फैंस के लिए एक धांसू ऑफर लेकर आया है. कंपनी गुरुवार 8 जून से लेकर शनिवार 10 जून तक iPhone 6 (16GB) स्पेस ग्रे वैरिएंट को 21,999 रुपये में सेल कर रही है. इसकी वास्तविक कीमत 36,990 रुपये है, जिसमें 40 फीसदी छूट दी जा रही है.
कंपनी ने ऑफर के लिए वेबसाइट पर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है- ‘टू द वर्ल्ड्स बेस्ट डैड’. इसमें पोस्टर में iPhone 6 (16GB) पर ऑफर का जिक्र किया गया है इसमें कीमत को 21,999 रुपये लिखा गया है. ये ऑफर 10 जून तक जारी रहेगा. उसके बाद इस स्मार्टफोन को वापस से पुरानी कीमत में बेचा जाएगा.
बता दें ये ऑफर iPhone 6 (16GB) स्पेस ग्रे वैरिएंट में ही दी जा रही है, वहीं iPhone 6 (32GB) स्पेस ग्रे वैरिएंट में में केवल 15 फीसदी की छूट है और इसे ग्राहक 30,700 रुपये की जगह स्पेशल ऑफर के तहत 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें फ्लैट 4,701 रुपये की छूट दी जा रही है.
आपको याद दिला दें फादर्स डे इस साल 18 जून को सेलेब्रेट किया जाएगा. इससे पहले भी iPhone पर अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट तक भारी ऑफर दिए जा चुके हैं. चूंकि iPhone की फैन फॉलोइंग ज्यादा है. सारी ई-कॉमर्स कंपनियां समय समय पर iPhone पर कुछ ना कुछ ऑफर जारी करती रहती हैं.