गुरुग्राम में ओलंपियन मुक्केबाज जितेंद्र डिजाइनर यामिनी शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। सेक्टर 29 स्थित हुडा जिमखाना क्लब के नजदीक ग्राउंड में बृहस्पतिवार शाम धूमधाम के साथ शादी समारोह संपन्न हुआ।
भिवानी के गांव देवसर निवासी जितेंद्र वर्ष 2008 के दौरान बीजिंग ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। वर्ष 2009 में रूस में आयोजित विश्व कप में कांस्य पदक हासिल किया था।
मुक्केबाज जितेंद्र फिलहाल हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं।
गुरुग्राम के गांव सिलोखरा निवासी डिजाइनर यामिनी शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने के दौरान उन्होंने सेल्फी भी ली।
डिजाइनर यामिनी शर्मा गुरुग्राम के गांव सिलोखरा निवासी हैं। बताया जाता है कि कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात हुई। शादी समारोह में पहलवान योगेश्वर दत्त सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुईं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal