टीवी इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस से लेकर अपनी एक्टिंग तक के लिए मशहूर होने वाले शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। इस बात का अंदाजा दोनों के फोटोज और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये लगाया जा सकता है। दोनों एक दूजे पर प्यार बरसाने का एक भी मौका अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं। वैसे इस बार शोएब अपने एक जवाब के चलते चर्चाओं में हैं। हुआ यूँ कि हमेशा की तरह शोएब ने हाल ही फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर ‘Ask me a question’ सेशन रखा और लिखा- ‘आज के दिन तो गपशप बनती है। चलिए पूछिए।’

यह देखकर फैन्स ने शोएब पर सवालों की बौछार कर दी, लेकिन एक फैन ने शोएब इब्राहिम से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसके बारे में उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। एक फैन ने शोएब से पूछा कि- ‘आप दीपिका से कहो कि वह मुझसे शादी कर लें।’ इस बात को देखकर शोएब के तो होश ही उड़ गए लेकिन फिर भी उन्होंने जवाब दिया। जवाब में उन्होंने लिखा, ‘भाई इस जनम में तो मेरी हो चुकी है। अगर अगला जनम होता है तो कुछ अच्छे कर्म करना तब दीपिका जैसी इंशाल्लाह कोई मिल जाएगी क्यूंकि दीपिका तो तब भी मेरी होगी।’
वैसे शोएब के इस जवाब को देखकर कई लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। वैसे दीपिका और शोएब का नाम उनके फैंस ने ‘शोएका’ रखा हुआ है। दोनों के प्रेम के बारे में बात करें तो शोएब और दीपिका की मुलाकात ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी और इस टीवी शो में उन्होंने पति-पत्नी का रोल प्ले किया था। इसी शो के बाद 22 फरवरी 2018 को दोनों ने भोपाल में दोनों शादी कर ली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal