रोमांच भरे मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को अंतिम गेंद पर एक रन से हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया। मुंबई की टीम ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में 8 विकेट पर 149 रन बनाए लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 148 रन ही बना पाई। चेन्नई की इस हार के बाद धोनी के आगे आईपीएल खेलने को लेकर भी संशय के बादल अभी से मंडराने लगे हैं।

कुछ ऐसा बोल गए धोनी- आईपीएल फ़ाइनल के बाद धोनी ने कहा, ‘हां, ऐसी उम्मीद करता हूं।’ धोनी के इस जवाब ने आईपीएल में उनके भविष्य को सस्पेंस बना दिया है। चेन्नई के कप्तान धोनी ने आगे कहा, ‘अगले साल के बारे में अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अब हमारा अगला टारगेट विश्व कप है जो हमारी प्राथमिकता है। उसके बाद हम चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में बात करेंगे। उम्मीद है कि अगले साल मिलेंगे। वही मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर ने बताया था कि मैच के बाद बात करते समय धोनी काफी टूटे हुए दिख रहे थे। उन्होंने लिखा, ‘मैच के बाद बात करते समय मेरा दिल धोनी के लिए रो रहा था। ऐसा लग रहा था मानो उनका दिल टूट चुका है. उन्हें इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal