फेस अनलॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Huawei Honor 7C, दोनों कैमरे में है पोट्रेट मोड
March 13, 2018
गैजेट, टेक्नोलॉजी
Huawei के ब्रांड Honor ने सोमवार को घरेलू मार्केट चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor 7C लॉन्च कर दिया है। इस फोन के खासियत की बात करें तो इसमे HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 मिलेगी। वहीं इस फोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और रियर व फ्रंट कैमरे के साथ पोर्ट्रेट मोड मिलेगा। हालांकि इस फोन के भारत में लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।Huawei Honor 7C की कीमत और स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले, डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन, क्वॉलकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। यह फोन 3 जीबी रैम-32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है जिनमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में 3000mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, 3G, 3.5mm का हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो-USB और FM रेडियो है।
इस फोन के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 899 यानी करीब 9,200 रुपये और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत CNY 1,299 यानी करीब 13,400 रुपये होगी। यह फोन रेड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा।
दोनों कैमरे में है पोट्रेट मोड फेस अनलॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Huawei Honor 7C 2018-03-13