Funny Jokes:
1.
मकर संक्राति पर गंगा स्नान से पहले फोटो शेयर कर
तो पहले फोटो खींचकर स्टेटस अपडेट करेंगी ।
bathing @ गंगा।
feeling #पवित्र।
2.
फेसबुक पर खूबसूरत लड़की की फोटो को लाइक कर एक देहाती लड़का कमेंट में लिखा…
नाम—-
गांव—
पोस्ट—-
जिला—-
राज्य——-
फोन नंबर———–
ये सब भर दीजिए। हम अपने पापा को शादी का प्रस्ताव लेकर आपके घर भेजेंगे। आपका आशिक…मटरूवा.
अंग्रेजी में नाइस पिक कमेंट करने वाले लड़के एटीएम से पैसे निकालते समय हिंदी भाषा का चयन करते हैं।
3.
एक बार बस कंडक्टर ने बच्चे से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारे पिता चौकीदार हैं क्या?
बच्चा बहुत ही शरारती था…
वो बोला: आप हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारे पिता हमेशा मांगते रहते हैं क्या?
सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। हम शारीरिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं, जिससे हमारी याददाश्त भी बढ़ जाती है। खुश रहने वाले व्यक्ति से हर कोई मिलना और संबंध बनाना चाहता है। ऐसे लोग परिवार और समाज के साथ ऑफिस में भी अधिक लोकप्रिय होते हैं। सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक होती है और लोग आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं।