साल की शुरुआत में डाटा लीक मामले में फेसबुक की किरकिरी हुई थी, जिसके बाद कंपनी के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को माफी मांगनी पड़ी थी। फेसबुक ने इसके बाद अपने यूजर्स के डाटा की सुरक्षा को लेकर टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन (2FA) लागू किया।
टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर फेसबुक अकाउंट से लिंक करना होता है। जैसे ही आप किसी और डिवाइस या ब्राउजर में फेसबुक अकाउंट लॉग इन करते हैं तो आपके पास एक सिक्योरिटी कोड एसएमएस के जरिए मिलता है या फिर जिस डिवाइस में फेसबुक पहले से ही लॉग इन होता है उसमें आपको टैप करना होता है। इसके बाद ही आपके अकाउंट में किसी अन्य डिवाइस या ब्राइजर में लॉग इन हो पाता है। लेकिन, फेसुबक का यह टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन (2FA) इस समय यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
कई फेसबुक यूजर्स को टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए इस्तेमाल किए हुए मोबाइल नंबर पर कई तरह के विज्ञापन मिलते हैं। यूजर्स के लिए यह एक दुविधा का विषय बन गया है कि अगर, वह फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर हटाते हैं तो अकाउंट की सुरक्षा के लिए समस्या पैदा हो सकता है। यूजर्स अगर अपने मोबाइल नंबर को अकाउंट से डी-लिंक या नहीं हटाते हैं तो उनके पास विज्ञापनों के एसएमएस आते रहते हैं।
आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इन विज्ञापनों से बच सकेंगे।
मोबाइल
- अगर, आप अपना फेसबुक अकाउंट स्मार्टफोन में चलाते हैं तो इसके लिए आपको फेसबुक ऐप के सेटिंग एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपको सेटिंग्स में पर्सनल इंफार्मेंशन में जाना होगा। अगले स्क्रीन पर आपको फोन नंबर, ई-मेल आईडी एवं अन्य जानकारी दी होगी।
- वहां पर आपको फोन नंबर पर टैप करना होगा, इसके बाद आप रिमूव पर टैप करके अपना फोन नंबर वहां से हटा सकते हैं।
- फोन नंबर हटाने के लिए आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड फिर से दर्ज करना होगा। इसके बाद अगले पेज पर जाकर आपको रिमूव फोन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको इसके लिए एक कंफर्मेशन ई-मेल भी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर मिलेगा।
डेस्कटॉप
- अगर आप डेस्कटॉप पर अपना फेसबुक अकाउंट चलाते हैं तो आप वेब ब्राउजर पर जाकर अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें।
- सेटिंग्स में जाकर फेसबुक इंफोर्मेंशन पर क्लिक करें और व्यू ऑप्शन में आपको ऐक्सेस योर इंफोर्मेशन दिखाई देगा।
- अगली स्क्रीन पर आपको पर्सनल इंफोर्मेशन टैब में योर कॉन्टेक्ट इंफार्मेशन ऑप्शन दिखाई देगा।
- वहां पर आपको फोन नंबर पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आप रिमूव पर क्लिक करके अपना फोन नंबर वहां से हटा सकते हैं।
- फोन नंबर हटाने के लिए आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड फिर से दर्ज करना होगा। इसके बाद अगले पेज पर जाकर आपको रिमूव फोन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको इसके लिए एक कंफर्मेशन ई-मेल भी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर मिलेगा।
टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन (2FA)
- टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन (2FA) को अपने फेसबुक प्रोफाइल से हटाने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा।
- वहां पर आपको सिक्योरिटी एंड लॉग इन ऑप्शन में टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन (2FA) दिखाई देगा। जिसे आप वहां से ऑफ कर सकते हैं।
- अगली बार से इसे इनेबल करने के लिए मोबाइल फोन की जगह गूगल ऑथेंटिकर ऐप या अन्य किसी ऑथेंटिकेटर ऐप का इस्तेमाल करें।