फेसबुक और ट्विटर ने बंद किए सैकड़ों फर्जी खाते, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

दुनिया की मशहूर सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक ने 600 से ज्यादा फर्जी खातों और पेज को हटा दिया है। फेसबुक के मुताबिक इन 652 पेज, ग्रुप्स और खातों में से अधिकांश खाते और पेज ईरान में बनाए गए थे। फेसबुक के दावों के मुताबिक इन खातों, पेज और ग्रुप्स पर ‘अनौपचारिक व्यवहार’ का प्रचलन हो रहा था। सोशल मीडिया कंपनियों फेसबुक और ट्विटर ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी हुई कंपनी फायर आई की गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की। ऐसा माना जा रहा है कि फेसबुक के इन खातों, पेज और ग्रुप्स से मिडल ईस्ट, लैटिन अमेरिकी देशों, यूके और अमेरिका के लोगों को टारगेट (निशाना) किया जा रहा था। 

फेसबुक के अलावा ट्विटर ने भी करीब 284 फर्जी खातों (जो ईरान से संबंध रखते थे) को इसी वजह से हटा दिया है। फेसबुक और ट्विटर का यह निर्णय माइक्रोसॉफ्ट के उस बयान के बाद आया है, जिसमें कंपनी ने दावा किया था कि रूस के हैकर्स अमेरिकी कंजर्वेटिव ग्रुप्स को निशाना बनाकर साइबर अटैक कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com