फर्जी मेसेज की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर व्हाट्सएप ने अखबारों में विज्ञापन के जरिए अपने यूजर को जागरूक किया है। केंद्र सरकार के सख्त रूख के बाद देश के प्रमुख अखबारों में दिए विज्ञापन से व्हाट्सएप ने फर्जी संदेश से बचने के अहम टिप्स दिए हैं। व्हाट्सएप ने अगले कुछ दिनों में ऐसा फीचर लाने का भी भरोसा दिया है, जिससे फेक मेसेज की पहचान की जा सके। आइए जानते हैं कि आखिर क्या हैं वो अहम पांच टिप्स-
2- ऐसे मैसेज से बचें जो थोड़े पृथक हों : अधिकांश ऐसे मैसेज जिनमें धोखा या झूठी खबरें होती हैं, उनमें गलत वर्तनी का प्रयोग किया जाता है। ऐसे सूचक चिह्नों को ध्यान में रखें ताकि आप पता लगा सकें कि संदेश में निहित जानकारी सच है या नहीं। ऐसी किसी घटनाओं या किस्सों-कहानियों पर जिस पर भरोसा करना कठिन हो। उनके स्रोतों का जरूर पता लगाएं। ये अक्सर ही सच नहीं होते। ऐसे में किसी अन्य स्त्रोत से पता लगाएं कि जानकारी सच्ची है या नहीं।
कभी-कभी फोटो सच्ची होती है, लेकिन उससे जुड़ी कहानी गढ़ी हुई होती हैं। अगर आप मैसेज के स्रोत को नहीं जानते या आपको लगता है कि संदेश में मौजूद जानकारी असत्य हो सकती है तो उसे अन्य लोगों के साथ शेयर नहीं करें। आप इस पर ध्यान न दें कि आपने संदेश को कितनी बार प्राप्त किया है। सिर्फ इसलिए कि संदेश कई बार साझा किया गया है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह खबर या सूचना सत्य ही हो।