वाशिंगटन (प्रेट)। वैज्ञानिकों ने एक एल्गोरिदम-आधारित प्रणाली विकसित की है जो कि फेक न्यूज को ऑटोमेटिक तरीके से फिल्टर करेगा। इसके जरिए फेक न्यूज को पहचान कर इस पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। अमेरिका में मिशिगन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने सिस्टम विकसित किया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तरह फेक न्यूज का पता लगाना मनुष्यों की तुलना में काफी बेहतर है। हाल ही के एक अध्ययन में 70 प्रतिशत की मानव सफलता दर की तुलना में, एल्गोरिदम-आधारित प्रणाली 76 प्रतिशत तक सफल रही है।
फेक न्यूज से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाला नया फॉर्मूला
इसके अलावा फेक न्यूज की पहचान के लिए भाषाई विश्लेषण दृष्टिकोण का उपयोग किया जा सकता है जो कि अन्य कहानियों के साथ अपने तथ्यों की तुलना करके फेक न्यूज का भंडाफोड़ करेगा। मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रडा मिहालसी ने कहा कि एक स्वचालित समाधान उन साइटों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हो सकता है जो फेक न्यूज से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। इन फेक न्यूज का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा क्लिक प्राप्त करने या सार्वजनिक राय के हेर-फेर के लिए किया जाता है।