New Delhi: बाहुबली-2’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हई है, जिसने साउथ सुपरस्टार प्रभास को रातों-रात पूरे देश का चहीता बना दिया है।
अब तो प्रभास जो भी कर रहे हैं, वो देश वालों के लिए खबर बन जा रहा है। वैसे यह सब कुछ प्रभास को इतनी आसानी से नहीं मिला है। लोगों से मिल रहे इस प्यार के लिए उन्होंने लगभग 5 साल तक कड़ी मेहनत की है और ‘बाहुबली-2’ के बाद यह मुकाम उन्हें हासिल हुआ है। खैर इन पांच सालों में लोगों ने प्रभास की दो ही फिल्में देखी वो भी ‘बाहुबली-1’ और ‘बाहुबली-2’, जिस कारण काफी सारे फैंस ने प्रभास की मिस किया है।
हालांकि अब वो अपने सारे फैंस की शिकायतों को दूर करने जा रहे हैं और अपनी नई फिल्मों को शुरु करने के लिए तैयार हैं। सबसे पहले वो ‘साहो’ को शूट करेंगे, जिसका टीज़र ‘बाहुबली-2’ की रिलीज के वक्त ही लोगों के सामने पेश किया गया था।
इस टीज़र ने लोगों को कितना उत्साहित किया है, यह बताने की जरुरत नहीं है। बहुत ही जल्द प्रभास इस फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे, जिसके लिए उन्होंने अपना नया लुक भी ले लिया है।
जिसकी फोटो हाल में ही लोगों के सामने पेश की गई है। सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह फोटो लोगों के सामने पेश की है। प्रभास की यह फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जायेगी। बता दें कि ‘बाहुबली-2’ की सफलता के बाद प्रभास कुछ दिन के लिए विदेश में छुट्टियां मनाने गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal