बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और अक्षय कुमार के किरदार की भी काफी चर्चा हो रही है। लेकिन, क्या आप नोटिस किया है कि फिल्म मेकर्स को भी लोगों के फिल्म का बहिष्कार होने का डर लग रहा है और इस वजह से उन्होंने ट्रेलर रिलीज करते वक्त कुछ खास बात का ध्यान रखा है। जानते हैं आखिर मेकर्स ने ऐसा क्या किया है…
दरअसल, हाल ही में कई फिल्मों को लोगों के बहिष्कार का सामना करना पड़ा है। इसका सटीक उदाहरण है फिल्म सड़क-2। लोगों ने फिल्म सड़क-2 का बहिष्कार किया और जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों ने ट्रेलर को डिसलाइक करना शुरू कर दिया। लोगों ने ट्रेलर को इतना डिसलाइक किया कि यह सबसे ज्यादा नापसंद किया जाना वाला ट्रेलर बन गया। ट्रेलर को लाखों की संख्या में डिसलाइक मिले।
अब लग रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स को भी ये ही डर लग रहा है, क्योंकि मेकर्स ने यू-ट्यूब पर ट्रेलर रिलीज करते वक्त वीडियो में लाइक और डिसलाइक का ऑप्शन बंद कर दिया है। इससे वीडियो पर लाइक और डिसलाइक का डेटा नहीं दिख रहा है और इससे लोगों को पता नहीं चलेगा कि वीडियो को कितने लोगों ने पसंद किया है और कितने लोगों ने नापंसद किया है।
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया था और बॉलीवुड का साथ दिया था। उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग ड्रग्स लेते हैं। अक्षय कुमार का ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कहना था कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में ड्रग्स की प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन इसका मलतब ये नहीं है कि सभी लोग ड्रग्स लेते हैं। अब अक्षय कुमार के बॉलीवुड सेलेब्स के पक्ष में बोलना एक खास वर्ग को रास नहीं आ रहा है और वो अक्षय कुमार के वीडियो का विरोध कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को बैन करने की मांग की थी और उस वक्त ट्विटर पर #BanLaxmiBomb ट्रेंड भी कर रहा था।
‘लक्ष्मी बम’ में हॉरर और थ्रिल के साथ कॉमेडी का भी ज़बरदस्त तड़का है। फ़िल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। यह तमिल ब्लॉकबस्टर ‘मुनि 2- कंचना’ का आधिकारिक रीमेक है। ट्रेलर काफ़ी दिलचस्प है और फ़िल्म देखने के लिए उत्सुकता जगाता है। लक्ष्मी बम अगले महीने 9 तारीख़ को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।