कंगना रनौत स्टारर पंगा ने इस वीकेंड ठीक-ठाक कमाई कर ली है. तीसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो फिल्म को गणतंत्र दिवस और वर्ड ऑफ माउथ का कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है. तीसरे दिन पंगा को टिकट खिड़की पर महज एक करोड़ का प्रॉफिट मिला है जो कि बेहद कम है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पंगा के थर्ड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा कर इसे निराशाजनक बताया है. फिल्म ने रविवार 26 जनवरी को 6.60 करोड़ की कमाई की है.
इससे पहले शनिवार को 5.61 करोड़ का कारोबार किया था. दोनों दिन के कलेक्शन में महज एक करोड़ रुपए का फर्क. हालांकि फिल्म ने शुक्रवार को मात्र 2.70 करोड़ से ओपनिंग की थी.
पहले दिन के ओपनिंग अमाउंंट को देखें तो बाकी दो दिनों में फिल्म ने शानदार कारोबार किया है. तीनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने टोटल 14.91 करोड़ कमा लिए हैं.
तीन दिन के कलेक्शन के हिसाब से पंगा ठीक-ठाक कमाई कर रही है. लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीदों पर यह खरा उतरने में पीछे ही रह गई है. फर्स्ट डे स्लो ओपनिंग के बाद दूसरे दिन पंगा ने शानदार कलेक्शन किया.
लेकिन तीसरे दिन वीकेंड और गणतंत्र दिवस दोनों के होने के बावजूद फिल्म ने 6.60 करोड़ का ही कलेक्शन किया है, जो कि उम्मीद से कम है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस के वर्ड ऑफ माउथ का फायदा नहीं मिला.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal