सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर ‘इंशाल्लाह’ के ठंडे बस्ते में जाने के बाद अब इस फिल्म ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए संभावनाओं के अनेक दरवाजे खोल दिए हैl

संजय लीला भंसाली के प्रशंसक यह देखने के लिए आतुर है कि वह आगे क्या लेकर आते हैंl निर्देशक को लेकर बढ़ी कौतुहल ने पिछले कई हफ्तों से मीडिया ने उनपर नजर बना रखी हैl
अब एसएलबी के ऑफिस में कोई और नहीं बल्कि हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन नजर आए थे। इसके चलते अब अफवाहों का बाजार गर्म है कि कही सलमान खान के इंशाल्लाह छोड़ने के कारण रद्द हुई फिल्म की जगह फिल्म गंगुबाई बना रहे संजय लीला भंसाली कार्तिक आर्यन को तो अपनी फिल्म में नहीं ले रहे?
कार्तिक आर्यन को प्रसिद्ध निर्देशक संजय लीला भंसाली के कार्यालय से निकलते हुए देखा गया और अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आगामी फिल्म ‘गंगूबाई’ में आलिया भट्ट के साथ अभिनय करते नजर आ सकते हैं।
पिछले दिनों दोनों को एक साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गयाl इसके चलते दोनों के बीच अफेयर की खबरें वायरल होने लगीl दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर खुलकर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन दोनों अक्सर एक दूसरे को सरप्राइज देते नजर आते हैl कॉफ़ी विथ करण में पिता सैफ अली खान के सामने सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाने की बात पूछे जाने पर कही थीl
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal