भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्व कप में एक बार फिर से आमने सामने होने जा रही हैं। मौका अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल का होने वाला है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का होगा। जो भी टीम जीतेगी वो खिताब जीतने के करीब पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम के टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट जाएगा।
भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी किसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं, मुकाबला रोमांचक ही होती है। मंगलवार को दोनों टीमें अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। अब तक अंडर 19 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 बार मुकाबला हो चुका है। इस में से 5 मौके पर पाकिस्तान ने जीत हासिल की है तो 4 बार भारत जीता है
अंडर 19 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 1988 से लेकर (1988, 1998, 2002, 2004, 2006, 2010, 2012, 2014 and 2018) 2018 तक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैँ। जिसमें मुकाबला तो बराबरी का रहा है लेकिन पाकिस्तान के पास भारत के खिलाफ एक जीत ज्यादा है। भारत ने 4 तो पाक टीम ने 5 में जीत हासिल की है।
पिछले विश्व कप में भी सेमीफाइनल में ही पाकिस्तान की भिड़ंत भारत से हुई थी। टीम इंडिया ने यहां पाकिस्तान को 203 रन करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। 2014 में भी दोनों टीमों की टक्कर में भारत ने बाजी मारी थी। लीग स्टेज में सरफराज खान के अर्धशतक के दम पर भारत ने 40 रन से जीत हासिल की थी। 2012 में खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को क्वार्टर फाइनल में हराकर विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाया था।
2010 में खेले गए क्वार्टफाइनल में भरतीय टीम को पाकिस्तान ने 2 विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर टूर्नामेंट से बाहर किया था। 2006 में भारत और पाकिस्तान का सामने विश्व कप फाइनल में हुई था। यहां सरफराज अहमद की कप्तानी में पाक टीम ने 38 रन से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया था।
2004 में सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने सामने थी यहां भी पाकिस्तान को जीत मिली थी। पाक टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी।
2002 में पाकिस्तान ने भारत को ग्रुप स्टेज में 2 विकेट से हराया था जबकि 1998 में दोनों टीमों के बीच सुपर 8 में हुई भिड़ंत में भारत 5 विकेट से जीता था। अंडर 19 विश्व कप के पहले आयोजन साल 1988 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाक टीम को 68 रन से जीत मिली थी।