कच्चा तेल की बढ़ती कीमतों के बीच आयातकों की डॉलर मांग के तेज होने से सोमवार को कारोबार के दौरान रुपये की विनिमय दर 54 पैसे गिरकर 73.04 प्रति डॉलर पर आ गयी. ब्रेंट क्रूड 2.04 फीसदी मजबूत होकर 71.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की डॉलर मांग तथा विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने से रुपये पर दबाव रहा.
इंटरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया नरम होकर 72.74 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 54 पैसे गिरकर 73.04 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. शुक्रवार को रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 72.50 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था.
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के कमजोर होने से भी रुपये के ऊपर दबाव रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में बढ़त में रहने के बाद 48.39 अंक यानी 0.14 फीसदी गिर गया.