फिर आई सोने के दाम में बड़ी गिरावट, जानिए आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में जारी उठापटक के बीच घरेलू स्तर पर बुधवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 275 रुपये टूटकर 38670 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि त्यौहारी मांग आने से चांदी 150 रुपये चमककर 48650 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सोने के दामों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है।

लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर पिछले सत्र में तेजी लेकर बंद हुआ था लेकिन आज इसमें नरमी का रूख देखा गया। इस दौरान सोना हाजिर 0.40 प्रतिशत उतरकर 1530.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा लगभग पिछले सत्र के 1529 डॉलर पर लगभग स्थिर रहा।  इस दौरान चांदी हाजिर 0.03 प्रतिशत टूटकर 18.57 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। 

स्थानीय बाजार में लगातार चार दिनों की तेजी के बाद सोना में गिरावट दर्ज की गयी है। सोना स्टैंर्डड 275 रुपये टूटकर  38,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही उतरकर 38,500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये पर स्थिर रही। 

चाँदी हाजिर 150 रुपये चमककर 48,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चाँदी वायदा 100 रुपये की तेजी के साथ 48,015 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहा।  

ये रहा आज का भाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. : 38,670 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….: 38,500 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..: 48,650 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम….: 48,015 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई …: 960 रुपये  
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई..: 970 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………….: 30,200 रुपये 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com