बॉलीवुड में लगातार दुखो का पहाड़ टूट रहा है दिसम्बर माह की शुरुवात से ही लगातार फिल्म जगत से बुरी खबरे आ रही है , कहते है दुःख के बाद सुख आता है लेकिन फिल्म जगत को ना जाने किसकी नजर लग गयी है लगातार फिल्म जगत इन कीमती सितारों को खो कर दुःख में है | जी हां आज सुबह सुबह फिल्म जगत से एक और निधन की खबर सुनकर सब दंग रह गए , जिसने भी ये खबर सुनी उसकी आँखों मी आंसू आ गए , क्युकी आज भी दुनिया में हंसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा है | अपने अभिनय से अपना लोहा मनवाने वाले ये महँ कलाकार दुनिया को एकाएक अलविदा कह कर किसी दूसरी दुनिया में चले गए उनके अद्भुत अभिनय , और सबको हसाने वाली प्रतिभा की दुनिया कायल है| हम उन्हें फिल्म जगत में एक सितारे की तरह विदाई देते है|
नहीं रहे नीरज वोरा
एक्टर और फिल्ममेकर नीरज वोरा का आज सुबह निधन हो गया. नीरज लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था. वहां वह कोमा में चले गए थे. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.| नीरज का गुरुवार सुबह 4 बजे मुंबई स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया. अब उन्हें पहले फिरोज नाडियाडवाला के घर ‘बरकत विला’ ले जाया जाएगा. उसके बाद आज 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए एक्टर परेश रावल ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है|
काजल अग्रवाल के कपड़ो ने दिया फिर से एक बार धोखा, उनकी स्कर्ट जब खुली ….
सभी ने जताया शोक
कॉमेडियन नीरज के निधन से फिल्म जगत को बड़ा झटका लगा उन्होंने फिल्म जगत में बहुत काम किया और और अपने अभिनय से सभी को बहुत हंसाया| वही इस खबर को सुनते ही मानो फिल्म जगत में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा| आपको याद है न नीरज वोरा जिन्होंने आमिर खान के सबसे करीबी माने जाने वाले नीरज को पूरे बॉलीवुड जगत ने भीनी आँखों से विदाई दी|
आमिर खान के साथ किया काम
आमिर खान के साथ काम करना जैसे नीरज के लिए कारगर साबित हुआ , उन्होंने मन फिल्म में अपनी कॉमेडी से इस प्रकार से लोगो का दिल जीता की उसके बाद ज्यादातर वो कॉमेडी के बादशाह बनते गए|
अकेले ही थे नीरज
नीरज के परिवार में उनके अलावा और कोई नहीं है. नीरज की पत्नी की पहले ही मौत हो गई है और उनकी कोई संतान भी नहीं है. उनकी फैमिली में सिर्फ उनकी मां थीं. 2014 में उनकी मां की भी मृत्यू हो गई थी. खबरों की मानें तो वह जिस कमरे में रहते थे उसे उनकी फेमस फिल्मों ‘रंगीला’, ‘विरासत’, ‘हेराफेरी’, ‘गोलमाल’, ‘दौड़’ और ‘खिलाड़ी 420’ के पोस्टर्स से सजाया गया था. कमरे में टीवी भी लगा हुआ था जिसमें उनकी फेवरेट फिल्मों को दिखाया जाता था|