जलालाबाद के पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आवला ने गुरुहरसहाय में 215 जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह यज्ञ का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा और आध्यात्मिक वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ।
नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विशेष रूप से पधारे। विवाह समारोह में क्षेत्र भर से हजारों लोगों ने पहुंचकर बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके सुखबीर सिंह आवला, जसवीर सिंह आवला, जतिन आवला के अलावा इलाके की प्रमुख हस्तियां मौजूद थी।
धीरेन्द्र शास्त्री भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे। उन्होंने पगड़ी बांधकर सिख गुरुओं की महान शहादतों को याद किया और कहा कि सिखों के गुरुओं ने हिंदुओं की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। इस बलिदान का हमारे ऊपर कर्ज है और कर्जे को उतारने के लिए उनको कितनी बार भी पंजाब आना पड़े वो जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती पर आकर उनको गुरुओं का आशीर्वाद मिला है। इस दाैरान बाबा ने बोले सो निहाल के जयकारे लगाए और कहा कि गुरु तेग बहादुर का 350वां शहादत दिवस है। गुरुद्वारा साहिब जाएं और गुरुओं का नाम जाप करे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal