फिनाइल फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड मामले में फैक्ट्री संचालक के खिलाफ FIR दर्ज….

राजधानी के कोटा इलाके की फिनाइल फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड मामले में फैक्ट्री संचालक राकेश आसरा के खिलाफ ज्वलनशील पदार्थो के रखरखाव में लापरवाही करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। रायपुर, दुर्ग समेत निजी कंपनी की करीब 15 से ज्यादा दमकल की वाहनों ने करीब 10 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात में आग पर काबू पाया। फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयावह थी कि लपटें आसपास के घरों को भी चपेट में ले लेती, लेकिन राहत कर्मियों ने की फैक्ट्री को जेसीबी से ढहा दिया। आगजनी की यह पूरा घटना सरस्वती नगर थाना इलाके का है।

रहवासी इलाके में फिनाइल फैक्ट्री, उठे आग के गोले मचा हड़कंप

रायपुर शहर के कोटा इलाके में रात आठ बजे फिनाइल फैक्ट्री में आग लग गई और आग के गोले निकलने लगे। रहवासी इलाके में हुई इस आगजनी की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। लोग सहमे हुए घर से बाहर सड़क पर निकल गए। घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा स्टेडियम रेलवे ट्रैक के पास की है। आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई। मौके पर 15 दमकल वाहन पहुंचे। देर रात तक आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत चलती रही। हालांकि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ।

आसपास के मकान भी आए चपेट में

पुलिस ने बताया कि आग करीब 100 मीटर के दायरे में फैली थी। आग बुझाने में भी दिक्कत हो रही थी। रात होने के कारण आग ने किन-किन जगहों को अपनी चपेट में लिया, इस बात का अंदाजा दमकल कर्मियों और पुलिस को नहीं हो पा रहा था।

थाना प्रभारी अमित तिवारी के मुताबिक जिस फिनाइल फैक्ट्री में आग लगी, वह पिछले कई महीनों से बंद है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम तत्काल पहुंच गई। आग से कितने का नुकसान हुआ है, इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। फायर ब्रिगेड टीम के मौके पर पहुंचते ही आसपास के रहवासियों को घटनास्थल से दूर किया गया। आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को मशक्कत करनी पड़ी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com