फाइनल जंग: होगा जोरदार मुकाबला खेलेगा ये… नया खिलाड़ी

आज दोपहर भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें सीरीज का एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर हैं। आज का मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज जीतने में कामयाब होगी।

कटक के बराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत के सामने 13 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ अजेय रथ को बरकरार रखने की चुनौती होगी। वेस्टइंडीज टीम भारत से 13 साल बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत पाई।

कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा तीसरा वनडे मैच ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1 बजे किया जाएगा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

इसके अलावा हिंदी में लाइव अपडेट्स के लिए आप www.jagran.comपर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आपको हर मैच की अपडेट्स, लाइव स्कोर और नतीजे सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे।

टीम इस प्रकार है :

भारत :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र सिंह चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, इविन लुइस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडन वाल्श जूनियर।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com