फ़िल्ममेकर कमाल राशिद खान ने फिल्म साहो को लेकर किया ये अजीबोग़रीब कमेंट

350 करोड़ रुपये में बनने वाली प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो इस शुक्रवार, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जिसे सुजीत ने निर्देशित किया है।

समीक्षकों ने फ़िल्म को मिले-जुले रिव्यूज़ दिये, मगर, इस बीच बॉलीवुड एक्टर और फ़िल्ममेकर कमाल राशिद ख़ान ने फ़िल्म को लेकर अजीबोग़रीब कमेंट हुए कहा इस फिल्म को हॉलीवुड के म्यूज़ियम में रखा जाना चाहिए।

 

कमाल ने ट्विटर पर फ़िल्म के बारे में अपनी राय रखते हुए लिखा- साहो इतनी बेहतरीन फ़िल्म है कि इसे फ़िल्मों के इतिहास की सबसे ख़बराब फ़िल्मों की निशानी के तौर पर हॉलीवुड म्यूज़ियम में रखा जाना चाहिए। दुनियाभर के स्क्रिप्ट राइटर्स को यह चैलेंज देना चाहिए कि अगले 100 सालों में जो भी इसे समझ लेगा, उसे 2000 करोड़ का ईनाम दिया जाएगा।

बता दें कि साहो 350 करोड़ रुपये के बजट से बनी एक अतिमहत्वाकांक्षी फ़िल्म है, जिसे सुजीत ने निर्देशित किया है। ज़बर्दस्त एक्शन और स्टंट वाली साहो को काफ़ी स्टाइलिश लुक दिया है।

तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में बनी साहो में बॉलीवुड के काफ़ी कलाकारों को लिया गया है, जिनमें श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश चंकी पांडेय, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर शामिल हैं। इस फ़िल्म के लिए प्रभास ने ख़ुद हिंदी में डबिंग की है। प्रभास ने श्रद्धा के साथ फ़िल्म को पूरे भारत में प्रमोट किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com