बॉलीवुड के झकास कपूर यानी अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर एक बार फिर फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. हर्ष की आने वाली फिल्म ‘भावेश जोशी’ है, जिसका हाल ही में फर्स्ट लुक के साथ टीज़र भी रिलीज़ किया गया. इन दिनों अपनी बहन सोनम की शादी की तैयारियों में बिजी चल रहे हर्ष की इस फिल्म को डायरैक्टर विक्रमादित्य मोटवानी डायरेक्ट कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले विक्रमादित्य ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपना निर्देशन दे चुके हैं. उनकी पिछली फिल्मों को याद करते हुए दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्सुक हैं.
हर्षवर्धन की इस फिल्म के लेखक विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप और अभय कोरान हैं. अपने आगामी इंटरव्यू में हर्ष ने बताया था कि फिल्म के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग का काम काफी चुनौतीपूर्ण रहा. हर्षा ने बताया था कि, “मुंबई में खासकर गर्मियों में एक्शन फिल्म की शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है. हमने ईमानदारी और जुनून के साथ काम किया. मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी. फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों ने न्यूनतम संसाधनों में फिल्म निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है.” शूटिंग से पहले ही यह फिल्म काफी ज्यादा ख़बरों में आने लग गई है. शूट लोकेशन से हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
और फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम फाइनल किया गया था. लेकिन अब इस फिल्म के लिए हर्ष फाइनल हो चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक हर्ष को कितना पसंद करते हैं.