दिल्ली सटे फरीदाबाद के सिकरोना गांव के जंगलों में ट्रांसमीटर जैसी संदिग्ध वस्तु लगा मृत बाज मिलने से सनसनी फैल गई. गौरतलब है कि गांव के सरपंच ने बाज को पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस ने बाज को वन्य जीव अधिकारीयों के हवाले कर दिया.अब वाइल्ड लाइफ अधिकारी फरीदाबाद पहुंचेंगे जिसके बाद बाज का पोस्टमार्टम किया जाएगा .
बाज के शरीर पर लगे सोलर सिस्टम जैसे ट्रांसमीटर और इसके पैरों में लगे दो छल्ले जैसी संदिग्ध वस्तुओं को देखकर लगता है कि ये कुछ संदिग्ध वस्तुएं हैं जो इस बाज के शरीर और पैरों में फिट की गई हैं. दरअसल फरीदाबाद के गांव सिकरोना के जंगलों में ये बाज ग्रामीणों द्वारा मृत अवस्था मे देखा गया था. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. सरपंच ये खबर सुनते ही बिना देरी किए मौके पर जा पहुंचे और जब बाज को देखा तो उन्हें भी लगा कि बाज के शरीर के ऊपर एक सोलर पैनल जैसी चिप लगी है और उसके पैरों में भी कुछ संदिग्ध वस्तु बंधी हुई है.
सरपंच को कुछ भी समझ नहीं आया तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर जा पहुंची और मृत बाज को कब्जे मे लेकर फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को इसके बारे में बताया,जिसके बाद वाइल्ड लाइफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत बाज को अपने कब्जे में लेकर चली गई. अब बाज का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal