आठ साल की मासूम आसिफा से गैंगरेप और हत्या मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार प्रदर्शन जारी है. हालात यह है कि जम्मू में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. इसका असर देश के दूसरे हिस्सों पर भी नजर आ रहा है. बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ सेलेब्स ने इस मसले पर नाराजगी जाहिर की है.
फरहान अख्तर और सिमी ग्रेवाल ने अपने फॉलोअर्स से लड़की को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाने की गुजारिश की. फरहान ने कहा, जरा सोचिए कि 8 साल की बच्ची पर क्या बीतती होगी जब उसको ड्रग्स देकर कई दिनों तक गैंगरेप किया जाता हो. उसकी जान चले जाना बड़े दुख की बात है. अगर आप इसे एक बेहद खौफनाक हरकत नहीं मानते हैं तो आप इंसान नहीं हैं. अगर आप उसे न्याय दिलाने की गुहार नहीं लगा सकते तो आप किसी काम के नहीं हैं.
सिमी ग्रेवाल ने लिखा- संसार में इंसान से ज्यादा निर्दयी जीव और कोई नहीं हो सकता. आसिफा का बलात्कार करने वाले लोग दानव हैं. कोई इतनी छोटी सी बच्ची के साथ ऐसा कैसे कर सकता है. मेरा सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर भगवान कहां है
जावेद अख्तर ने भी एक ट्वीट में कहा है – जो लोग महिलाओं के हित में आवाज उठाते हैं उन्हें कठुआ और उन्नाव में रेप विक्टिम्स को सही न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए.”
बता दें कि यह पूरा मामला 12 जनवरी को सामने आया था जब लड़की के पिता मोहम्मद यूसुफ ने हीरानगर थाने में केस दर्ज कराया था. इसके मुताबिक, 10 जनवरी को करीब 12:30 बजे आसिफा जंगल में घोड़े के लिए चारा लेने गई थी, जिसके बाद वह नहीं लौटी. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. जांच में पता चला कि उसे बंधक बनाकर एक मंदिर में रखा गया और कई दिनों तक रेप किया गया. बाद में उसकी हत्या कर दी गई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal