फतेहाबाद के भाटिया कॉलोनी में बुधवार देर रात सब्जी विक्रेता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मरने से पहले उसने 40 सेकंड का वीडियो बनाकर अपने साथियों के पास भेजी और अपनी मौत का जिम्मेदार पांच लोगों को बताया। तबीयत बिगड़ने पर युवक को रात को परिजन इलाज के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लेकर आए। यहां से अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। वीरवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के ब्यान लेकर कार्रवाई शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक भाटिया कॉलोनी निवासी कर्ण शहर की हंस मार्केट में सब्जी की रेहड़ी लगाता है। बताया जा रहा है कि उसने कुछ लोगों से रुपये फाइनेंस पर लिए हुए थे। इसी को लेकर वह परेशान था। उसने बीती रात घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे नागरिक अस्पताल ले आए।
बाद में परिजनों को पता चला कि उसने यह कदम उठाने से पहले एक वीडियो भी बनाई है। वीडियो में कर्ण ने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है और उसके मरने का कारण कुलवंत जांगड़ा, सिमर, अर्श, छाबड़ा लीलू राम आदि हैं। उसने बताया कि वह पेमेंट वापस भी कर चुका है, इसके बावजूद उसे धमकी दी गई और उनसे परेशान होकर वह यह कदम उठा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal