प्रोफेशनल मेकअप, अब आप घर में कर सकती है, जानिए कुछ ब्यूटी टिप्स…

भगवान ने महिलाओं को फुर्सत में बनाया है और होती भी खूबसूरत है। लेकिन फिर भी महिलाएं सुन्दर दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेती है।
महिलाऐं ऑफिस जाते समय भी मेकअप करती हैं ताकि वे आकर्षक दिख सकें।लेकिन कभी ऐसा होता है की मेकअप की अधिकता के चलते वो भद्दी दिखाई देने लगती हैं।
ऐसे करें प्रोफेशनल मेकअप-  वर्कप्लेस में चमकीली और ग्लॉसी लिपस्टिक कभी भी अच्छी नहीं लगती है, इसलिए आप भी रेड, हॉट और ब्राइट शेड्स का इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद कर दें। आप या तो न्यूड या फिर रोजी शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर अपने लिप्स को बेहतरीन बना सकती हैं। हमारे चेहरे का सबसे सुंदर हिस्सा आंखे होती हैं, यह हमारी पर्सनेलिटी को निखारने में मदद करती है, लेकिन आंखों पर ज्यादा मेकअप करना भी बेकार होता है। इससे वर्कप्लेस में आपकी इमेज खराब होती है। आंखों में स्मोकी लुक हमें तब कैरी करना चाहिए जब हम किसी पार्टी के लिए जा रहीं हो, ऑफिस जाने के लिए आप कभी भी स्मोकी आई लुक का इस्तेमाल ना करें। आप सिंपल पतले आईलाइनर और काजल का इस्तेमाल करें। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com