मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि विभागों के बंटवारे को लेकर कोई खींचतान नहीं है।

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों के वितरण में देरी क्यों हो रही है?
इस पर सीएम चौहान ने जवाब दिया कि मैं हर विभाग का मंत्री हूं और सरकार सुचारू रूप से काम कर रही है। मंत्रिमंडल की कल बैठक होने वाली है। सब कुछ कल ही होगा।
माना जा रहा है कि विभागों के बंटवारे को लेकर पार्टी में कलह हो रही है। दूसरी तरफ, विभागों के बंटवारे को लेकर हो रही कलह पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री चौहान को घेरना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को कहा था कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार तीन खेमों में बंट गई है।
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कहा था, ‘मध्यप्रदेश में भाजपा तीन खेमों में बंट गई है। 1. महाराज, 2. नाराज और 3. शिवराज’।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal