हाल ही में अपराध का एक मामला पश्चिमी जिले के पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके से सामने आया है. इस मामले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के नए प्रेमी को फंसाने के लिए खुद को गोली मार ली और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है. इस मामले में पुलिस ने जब छानबीन की तो असलियत सामने आ गई.

वहीं पुलिस ने घायल युवक और उसके दो दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक इस समय घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि ”घायल युवक की पहचान 26 वर्षीय गुलाम साबिर के रूप में हुई है. वह सपरिवार पंजाबी बाग इलाके में रहता है. सोमवार रात गुलाम ने पुलिस को फोन कर बताया कि पुनित नाम के युवक ने उसे गोली मार दी है.” वहीं इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस वहां चली गई और उन्होंने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं गुलाम ने पुलिस को बताया कि ”उसका चार साल से एक युवती से अफेयर चल रहा था और कुछ दिनों से वह उत्तर प्रदेश में ठेकेदारी कर रहा है. इस दौरान पुनित उसकी गर्लफ्रेंड से नजदीकी बढ़ा ली.
सोमवार को पुनित उसके पास आया था. युवती को लेकर विवाद होने पर पुनित ने गोली मार दी और फरार हो गया.” वहीं इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को युवक का बयान संदिग्ध लगा और पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal