प्रेगनेंट हैं भाभी जी घर पर हैं की ये वाली भाभी, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

टेलीविजन एक्ट्रेस सौम्या टंडन ( Saumya Tandon ) को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं। खबर के मुताबिक, सौम्या टंडन बहुत जल्द मां ( Saumya Tandon Pregnant ) बनने वाली हैं। गर्भवती होने की जानकारी सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए बताई है। यह उनकी पहली संतान होगी। अभिनेत्री ने इसे खूबसूरत अहसास बताया है।

शो में अनिता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। फ़िलहाल सौम्या टंडन प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने जागते समय खुद के लिए ऐसा महसूस किया जैसे कोई सुपरहीरो बिना केप के हो।

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “एक जादूगर के अहसास के साथ सुबह उठती हूं, बिन केप के सुपरहीरो जैसी। आशीर्वाद और देवभक्ति से भरी हुई महसूस कर रही हूं। हार्मोस में हो रहे बदलाव से लगातार उत्साहित महसूस कर रही हूं। यह एक बेहतरीन राइड होने का वादा करते हैं। एक बड़ी खबर-मैं गर्भवती हूं और हर पल को शिद्दत से जीने की कोशिश कर रही हूं। आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com