प्रियंका गांधी ने आज यूपी के कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाया

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन फिर से तलाशने में जुटी हुई है. इसके लिए पार्टी तमाम मोर्चों पर प्रयास करती दिख रही है. इसी के तहत यूपी कांग्रेस ने नदी अधिकार यात्रा निकाली है. यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू निषाद समाज के लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

इस बीच, कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में पार्टी के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया किया है. प्रियंका गांधी ने आज यूपी के कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाया है.

बजट सत्र के बाद पार्टी के विधायकों और विधान परिषद सदस्य को प्रियंका गांधी वाड्रा ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. आज 06 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस के यूपी के विधायकों की प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बैठक होगी.

बैठक में पंचायत चुनाव के साथ साथ आगे किसान आंदोलन को लेकर भी रणनीति तय हो सकती है. जल्द ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने को हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने सक्रियता बढ़ा दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य में कई जगहों पर जनसभाएं कर रही हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com