असम के चुनावी रण में सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की एंट्री हो गई है. प्रियंका गांधी दो दिन के असम दौरे पर पहुंची हैं. यहां सबसे पहले सोमवार को उन्होंने गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन किए.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार सुबह गुवाहाटी पहुंचीं, फिर उन्होंने कामाख्या देवी मंदिर में विधिवत रूप से पूजा की. प्रियंका गांधी वाड्रा ने असम के लखीमपुर में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ ट्राइबल डांस भी किया.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने यहां रोजगार के मुद्दे पर अभियान की शुरुआत की. कांग्रेस के द्वारा अगले कुछ दिनों में राज्य के सरकारी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. कामाख्या मंदिर में दर्शन के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि आज मां कामाख्या के दर्शन का सौभाग्य मिला. मां कामाख्या से समस्त देशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की.
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा को असम के अपने दो दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के अलावा मंगलवार को तेजपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा एक महारैली को संबोधित भी करेंगी. असम में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है, 27 मार्च-1 अप्रैल-6 अप्रैल को मतदान होना है और 2 मई को नतीजे आएंगे.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा यूं तो उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं लेकिन बतौर स्टार कैंपेनर अब वो पांच राज्यों के चुनावों में भी कमान संभाल रही हैं. तमिलनाडु, बंगाल, असम, केरल और पुडुचेरी के चुनावों में प्रियंका गांधी का ये पहला चुनावी दौरा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी तक लगातार उत्तर भारत में किसान महापंचायतों में हिस्सा लेती आई हैं. प्रियंका ने मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मथुरा समेत अन्य कई महापंचायतों में हिस्सा लिया.
एक ओर प्रियंका गांधी असम में हैं, तो राहुल गांधी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में हैं. राहुल गांधी ने सोमवार सुबह यहां एक रोड शो किया, राहुल ने कहा कि केंद्र की सरकार तमिल कल्चर का सम्मान नहीं करती है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सीएम वही करते हैं, जो पीएम मोदी उनसे कहते हैं. बता दें कि राहुल गांधी लगातार तमिलनाडु, केरल जैसे राज्यों में फोकस किए हुए हैं.